Events and Activities Details |
Nehru College organized job fair
Posted on 06/09/2025
आज दिनांक 28 जुलाई 2025 को राजकिय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में प्रचार्या डॉक्टर रुचिरा खुल्लर के दिशा निर्देशन में प्लेसमेंट सेल संयोजक ललित शर्मा ने मेधा फाउंडेशन के निदेशक डॉक्टर सजल मिश्रा के सहयोग से एक रोजगार मेले का आयोजन किया जिसमें जिले के सभी सरकारी कॉलेज के 220 छात्रों ने 09 कंपनियों के समक्ष साक्षात्कार दिया, जिसमें 55 बच्चों को लेटर ऑफ़ इंटेंट दिया गया तथा 60 बच्चों को अगले दौर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। इस अवसर पर प्रचार्य ने सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों को कॉलेज आने पर धन्यवाद दिया और छात्रों के भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर प्लेसमेंट सेल सदस्य डॉक्टर गिरिराज, अशोक अहलावत, और मैदा फाउंडेशन के सदस्य डॉक्टर पंकज कोहली, दीक्षा तथा ओसामा ने साक्रिय भूमिका निभाई।
|